समाचारगोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन आम जनमानस का पुलिस...

गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन आम जनमानस का पुलिस को मिल रहा है भारी समर्थन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर अपराधी गिरफ्तार*

अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर सनोज सोनकर उम्र-28 वर्ष पुत्र बीरबल सोनकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात मीरजापुर एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य है,इस गिरोह के सदस्यों- थाना को0 देहात क्षेत्र के राजेश पुत्र बसन्तलाल व विनोद पुत्र बीरबल द्वारा वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है, इसी तस्करी के क्रम में उपरोक्त गैग द्वारा वर्ष 2017 में गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय थाना को0 देहात पुलिस कुल 07 राशि गोवंश बरामद किये गये थे, इस संबंध में थाना को0 देहात पर मु0अ0स0-100/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त गैग के इस गंभीर प्रकृति के अपराध के दृष्टिगत आरोप प्रमाणित होने पर गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना को0 देहात पर गैगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-116/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट) का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व वाछिंत अभियुक्त के गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 07.06.2020 को राजेश सोनकर पुत्र बसन्तलाल निवासी चन्दईपुर थाना को0देहात (गैंग लीडर) व विनोद सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात मीरजापुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, गैगेस्टर एक्ट के अभियोग में वाछिंत सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर निवासी चन्दईपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर फरार चल रहा था, और गैगेस्टर के मुकदमें में गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस कारण पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्त सनोज सोनकर की गिरफ्तारी हेतु रुपये 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह थाना को0 देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त 25 हजार का ईनामिया फरार गैगेस्टर अपराधी सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात मीरजापुर को आज दिनांक 05.07.2020 को समय 06.00 बजे उसके घर चन्दईपुर थाना को0 देहात पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे मां0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात मीरजापुर

*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0-100/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना को0 देहात मीरजापुर।
2- मु0अ0स0-116/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात मीरजापुर।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. का0 कृष्णा राय थाना को0 देहात मीरजापुर ।
3. का0 अरविन्द कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर ।
4. का0 सूरज कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर ।
5. म0का0 राजलक्ष्मी थाना को0 देहात मीरजापुर।
6. म0का0 अलका थाना को0 देहात मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं