आज दिनांक 05-02-2021 को समय करीब 18.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत कोन भरूहना के पास अपने घर के बाहर बैठी धनवन्ती देवी पत्नी छुन्नू यादव उम्र करीब 65 वर्ष का मीरजापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही बेलेरो यूपी 62 एबी 6492 से एक्सीडेंट हो गया तथा अनियंत्रित बोलेरो पास के नाले मे चली गयी । सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल उक्त महिला को इलाज हेतु पीएचसी राजगढ़ भेजवाया गया,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घर के बाहर बैठी महिला को बोलेरो ने कुचला
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5