*आज दिनांक 16.09.2020 को समय लगभग 19.00 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत चचेरी मोड़ के पास मो0 सा0 संख्या यूपी 63 टी 3133 सवार प्रमोद पुत्र फुलचन्द उम्र-35 वर्ष व पिन्टू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र गिरजा प्रसाद उम्र-32 वर्ष निवासीगण बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे प्रमोद की मौके पर मृत्यु हो गयी व पिन्टू घायल हो गया सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी चुनार, थाना प्रभारी पड़री, थाना प्रभारी अदलहाट मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु भेजकर,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर, परिजनों को समझा बुझाया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
चचेरी मोड़ के पास मोटरसाइकिल चालक व सवार को अज्ञात वाहन ने धक्का मारा एक की मौत दूसरा घायल ,वाहन भागने में सफल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5