छानबे। छानबे क्षेत्र के 9विद्यालयों मे उच्च न्यायालय के रिक्रूटमेंट चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा बडी कडाई के साथ सम्पन्न हुई ।परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट आब्जर्बर की तैनाती के अलावा पुलिस बल की पर्याप्त ब्यवस्था की गई थी ।क्षेत्र के गोगांव नगवासी बभनीहरगढ विहसडा नरोइया नीबी गहरवार नेवढिया तथा विजयपुर के दो कालेजों मे कडी सुरक्षा ब्यवस्था के साथ परीक्षा ली गई ।परीक्षार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी आवागमन को लेकर हुई।जो अपने साधन से थे उनकी बात अलग थी ।
चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा बडी कडाई के साथ सम्पन्न-mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5