समाचारचील्ह में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्त...

चील्ह में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*



दिनांकः 18.01.2023
*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.01.2023 को वादी महेश निषाद निवासी दुल्हापट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर गाली-गलौच व मारपीट कर घायल करने के सम्बन्ध में दी गई थी । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-04/2023 धारा 323/504/308 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी चील्ह को अभियुक्तों की गिरफ्तरी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 18.01.2023 को उ0नि0 परमात्मानन्द यादव व म0आ0 सुषमा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चील्ह पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त/अभियुक्ता 1.अमीर माझी पुत्र स्व0 चौथी 2.मुन्नो देवी पत्नी अमीर माझी निवासीगण दुल्हापट्टी मुजेहराकला थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त(पति) गिरफ्तार—*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.01.2023 को वादी रजवन्ती पत्नी तौलन निवासी रामपुर रिक्शा थाना मडिहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की पुत्री की दहेज हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-14/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी लालगंज को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः18.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त प्रेमनाथ(पति) पुत्र प्रभु निवासी चफला थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना पड़री पुलिस द्वारा भाई को मृत घोषित कर उसकी जमीन हड़पने वाला गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/ वांछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 18.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री- माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-161/2022 धारा 419/420/467/468/ 471भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया लाल पुत्र स्व0 राम अधार निवासी शीतला माता मन्दिर चोपन रोड कुआ के पास ओवरा थाना ओवरा जनपद सोनभद्र हालपता ग्राम कनौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चील्ह-02
थाना पड़री-03
थाना हलिया-03
थाना संतनगर-01
थाना अदलहाट-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -