समाचारचुनार में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम को अन्ययंत्र ले जाने का किया विरोध...

चुनार में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम को अन्ययंत्र ले जाने का किया विरोध ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
चुनार मिनी स्टेडियम को अन्यत्र जाने से रोकने के सम्बन्ध में पत्रक
चुनार नगर के समस्त खिलाड़ी व सम्मानित जनता की ओर से विगत कई वर्षों से चुनार में मिनी स्टेडियम की माँग लोगो के द्वारा किया गया जिसके बाद शासन द्वारा चुनार परेड ग्राउन्ड जिला मीरजापुर पर मिनी स्टेडियम बनाने को स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है और इधर जानकारी प्राप्त हुई है कि शासन द्वारा जो मिनी स्टेडियम चुनार नगर की परेड ग्राउन्ड जिला मीरजापुर के लिए पास हुआ है ,उसे कही और ले जाने की बात या कार्यवाही हो रही है जिसे रोका जाना आवश्यक है । पत्रक देने वालों का कहना था कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सभी चुनार वासी व खेल प्रेमी लोग आन्दोलन व धरना के लिए प्रतिबन्ध हो जायेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं