समाचारचोरी की हाइवा ट्रक(अनुमानित कीमत ₹ 40 लाख) के साथ गिरफ्तार, Mirzapur

चोरी की हाइवा ट्रक(अनुमानित कीमत ₹ 40 लाख) के साथ गिरफ्तार, Mirzapur



*अन्तर्राज्यीय शातिर चोरो का गिरोह चोरी की हाइवा ट्रक(अनुमानित कीमत ₹ 40 लाख) के साथ गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वाहन चोरी की बिक्री पर अंकुश लगाते हुए चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 03.09.2022 को थाना अहरौरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कर स्विफ्ट कार में सवार 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अदद चोरी की हाइवा ट्रक वाहन संख्या RJ 11 GB 2159 बरामद किया गया तथा रेकी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार MP 66 CA 1523 का कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-163/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 बनाम रोशन सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा गौरवी बस्ती वर्कशॉप मोरवा सिंगरौली म0प्र0 से चोरी करके जनपद वाराणसी बेचने के लिए ले जाया जा रहा था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1-रोशन सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी महाचक थाना अतरी वजीरगंज जनपद गया (बिहार) हाल पता रमेश जैन वार्ड नं.09 मडौली थाना सिंगरौली जिला सिंगरौली म0प्र0
2-मो0 शमशेर मंसूरी पुत्र मो0 कलाम निवासी औरंगाबाद थाना चौरम जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल पता बड़ी मस्जिद वार्ड नं.08 थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0
3-मो0 समीर उर्फ अफताब पुत्र मो0कासीम निवासी आरा थाना आरा जिला आरा (बिहार) हाल पता अम्बेडकर नगर वार्ड नं.04 सिंगरौली थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0
*विवरण बरामदगी—*
एक अदद हाइवा ट्रक (अनुमानित कीमत ₹ 40 लाख) वाहन संख्या RJ 11 GB 2159,चेचिस नं0 MB1NACHD7JPHB4025, इंजन नं0 HWPZ139257 .
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा मय टीम ।
2-निरीक्षक सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी मय टीम ।
3-उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं