समाचारचोरी के माल के साथ तीन गिरफ्तार-MIRZAPUR

चोरी के माल के साथ तीन गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- थाना अदलहाट अन्तर्गत इब्राहिमपुर में हुई चोरी में शामिल अभियुक्तगण मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार
वादिनी मुकदमा किरन देवी पत्नी हीरालाल निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर के लिखित तहरीर पर दिनांक-12-06-2018 को समय 22.29 बजे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-190/18 धारा 380,457 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुय आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा मुखविरो का जाल बिछाकर सूचना एकत्र कर आज दिनांक-16-06-2018 को समय 04.40 बजे सुबह ग्राम मंगलपुर स्थित रामचन्दर के बगीचा में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-195/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 196/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0-190/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त गोलू उर्फ विश्वास गुप्ता पुत्र स्व0 मोती गुप्ता नि0 ग्राम इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.06.18 को मै अपने साथियों के साथ मिलकर हीरालाल गुप्ता नि0 इब्राहिमपुर के घर में चोरी किया था। जामा तलाशी से उसके पास से एक अदद लोहे का चाकू, 7000 रू0 नगद व एक अदद पीली धातू की चैन, एक अदद पीली धातु की अंगुठी व एक अदद सफेद धातु की करधनी बरामद हुई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल तिवारी उर्फ लालू तिवारी पुत्र स्व0 अभयनाथ तिवारी नि0 इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर बताया तथा उसके कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर तथा चेम्बर खोलकर देखा गया तो एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर चेम्बर में तथा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जेब से बरामद हुआ तथा 8500/-रूपये चोरी के व एक अदद पीली धातु की अंगुठी एंव एक जोड़ी पीली धातु का कान का झुमका बरामद हुआ। तीसरे ने अपना नाम रवि उर्फ गोपाल केशरी पुत्र विजय केशरी नि0 इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर बताया तथा उसके कब्जे से चोरी के 3000/-रूपये तथा पीली धातु की एक अदद अंगुठी एंव एक जोड़ी सफेद धातु की पायल तथा चोरी के पैसे से खरीदी गयी एक अदद जिओ कम्पनी की मोबाईल मूल्य 1500/-रूपये की बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
गोलू उर्फ विश्वास गुप्ता पुत्र स्व0 मोती गुप्ता नि0 ग्राम इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर, राहुल तिवारी उर्फ लालू तिवारी पुत्र स्व0 अभयनाथ तिवारी नि0 इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर, नाम रवि उर्फ गोपाल केशरी पुत्र विजय केशरी नि0 इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर
अभियुक्त गोलू उर्फ विश्वास का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 190/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर. मु0अ0सं0 195/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
अभियुक्त राहुल त्रिपाठी का आपराधिक इतिहास,मु0अ0सं012/10 धारा 384/506 भा0द0वि0 थाना अदलहाट,मु0अ0सं0 154/10 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट, मु0अ0सं0 867/12 धारा 302 भा0द0वि0 थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र, मु0अ0सं0 907/12 धारा 307 भा0द0वि0 थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र, मु0अ0सं0 913/12 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र, मु0अ0सं0 174/11 धारा 294 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0सं0 598/11 धारा 13 जुआ अधि0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0स0 122/13 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0सं0 776/13 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0सं0 431/15 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0सं0 78/18 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर, मु0अ0सं0 190/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट, मीरजापुर, मु0अ0सं0 196/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर
अभियुक्त रवि उर्फ गोपाल केशरी का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 190/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना अदलहाट, मीरजापुर
बरामदगी का विवरण
एक अदद कट्टा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, लोहे का चाकू एक अदद, एक अदद सोने की चैन, तीन अदद सोने की अंगुठी, एक जोड़ी सोने का कान का झुमका, एक जोड़ी पायल चाँदी की, एक अदद करधनी चाँदी की, एक अदद जिओ मोबाईल मूल्य 1500/-रूपया, नगद रूपया कुल 18500/-
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
बृजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट मीरजापुर, उ0नि0 शेषनाथ पाल –थाना अदलहाट मीरजापुर, का0 सुशील सिंह यादव- थाना अदलहाट मीरजापुर, का0 योगेश यादव- थाना अदलहाट मीरजापुर, का0 शशिकान्त यादव कोतवाली चुनार मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं