सस्पेक्ट श्रेणी के चिहिन्त छात्र छात्राओ के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र के अभिलेख को
दो दिन में दुरूस्त कर समाज कल्याण कार्यालय में कराये उपलब्ध
मीरजापुर, 03 जनवरी, 2022- पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत विभिन्न स्कूलो/शिक्षण संस्थाओ के द्वारा छात्र छात्राओ के द्वारा किये गये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र किन्ही कारणो से सस्पेक्ट आवेदन पत्रो दुरूस्त कर दो दिवस के अन्दर जिला समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण/अल्प संख्यक वर्ग कल्याण कार्यायल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उक्त आशय का निर्देश पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को शत प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के प्राचार्य की बैठक में दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सस्पेक्ट श्रेणी में चिहिन्त छात्र छात्राओ के सम्बन्ध में जिन छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सस्पेक्ट श्रेणी में चिहिन्त है परन्तु छात्र छात्रा के द्वारा आवेदन सही भरा गया हो को संदर्भित छात्र छात्रा के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की प्रति मय अभिलेख सही कराते हुये जिला समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण/अल्प संख्यक वर्ग कल्याण कार्यायल को दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दे ताकि अग्रिम छात्रवृत्ति का डाटा परीक्षण करते हुये सही होने की दशा में डिजिटल हस्ताक्षर बेरीफाई किया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि जिन छात्र-छात्राओ का आवेदन पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण भरा गया है अथवा सस्पेक्ट श्रेणी में चिहिन्त किया गया है उसकी सूचना कारण सहित उल्लेख करते हुये सम्बन्धित कार्यालय को उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।