समाचारछात्रा को फुसला कर भगाने वाला युवक गिरफ्तार-MIRZAPUR

छात्रा को फुसला कर भगाने वाला युवक गिरफ्तार-MIRZAPUR

छानबे छात्रा को फुसला कर भगाने वाला युवक गिरफ्तार – जिगनाथाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल जाते समय छात्रा को बहका फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गैपुरा चौराहा से बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।पुलिस ने छात्रा को छात्रा के घर से बरामद करने का दावा किया है ।प्रभारी बरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के दुगरहा गांव निवासी आरोपी को बाइक के साथ गैपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा गया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी, छात्रा को उसके घर के पास छोडकर जा रहा था सूचना मिलने पर पकड लिया गया ।पुलिस छात्रा का चिकित्सीय जांच कराने की तैयारी कर रही है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं