समाचारछोटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई-MIRZAPUR

छोटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई-MIRZAPUR

छानबे जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव मे बुधवार की साम करीब साढ़े छ बजे छोटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई ।जिससे बाइक साइकल मडई गोमटी ठेला जल कर नष्ट हो गया ।बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी सियाराम यादव अपने घर के सामने ही गोमटी व ठेला पर अंडा व अन्य सामान बेचता है ।बुधवार को भी दुकान लगाया था कि करीब साढ़े छ बजे साम अचानक छोटा गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गई ।आग से गोमटी मडई ठेला बाइक साइकल जल कर नष्ट हो गया ।ग्रामीणो ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं