समाचारजनपद जशपुर छत्तीसगढ़, का निवासी बदमाश मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल

जनपद जशपुर छत्तीसगढ़, का निवासी बदमाश मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल

टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट, चुनार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः10.05.2024 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर शातिर अपाचे मोटरसाइकिल सवार टप्पेबाजों के थाना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई । जिसपर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान ग्राम फरीदपुर-महुवारी के बीच नहर के पास संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा, पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग को देख गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अपाचे सवार एक अभियुक्त अरविन्द कुमार नट पुत्र प्रताप नट निवासी झक्कड़पुर थाना पत्थरगांव जनपद जशपुर छत्तीसगढ़ के दांहिने पैर में गोली लगी है जबकि अपाचे सवार अन्य दो साथी भागने में सफल रहें । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश एवं सघन चेकिंग करायी जा रही है । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द कुमार नट उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है । जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति सामान्य बतायी गयी । पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द कुमार नट उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —*
अरविन्द कुमार नट झक्कड़पुर थाना पत्थरगांव जनपद जशपुर छत्तीसगढ़, उम्र करीब-45 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस ।
*घटना/गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
फरीदपुर-महुवारी के बीच नहर के पास, आज दिनांकः10.05.2024 को समय 18.35 बजे ।
*आपराधिक इतिहास—*
1. मु0अ0सं0-91/2024 धारा 379 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-165/2023 धारा 379 भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-163/2024 धारा 379 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव थाना अदलहाट मय पुलिस टीम ।
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं