मिर्जापुर।जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी किराना व्यवसायी की चंदौली जनपद के चकिया में रविवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन घटना स्थल को निकल गये।
मृतक व्यवसायी रविन्द्र उर्फ बिंदू केशरी पुत्र दशरथ केशरी 54 वर्ष की बाजार में ही किराना की दुकान है।वह रविवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी स्कूटी से चकिया रिश्तेदारी में जा रहा था। स्कूटी पर वह पीछे बैठा हुआ था और स्कूटी उसी गांव का रामदास चला रहा था। जैसे ही स्कूटी चकिया पहुंची पीछे से जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया।स्कूटी सवार दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गये।घायल व्यवसायी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल रामदास के इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।मृतक की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र अर्पित एवं पुत्री मानसी का रो-रो कर बुरा हाल है।
होम समाचार