आज दिनांक 19.05.2021 को समय करीब 19:00 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत डोहरी तिराहे के पास मोटरसाइकिल चालक रोहित मौर्या पुत्र हरिनारायण मौर्या उम्र लगभग-20 वर्ष ग्राम व थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, जो अपने मामा अजीत मौर्य उम्र लगभग 32 वर्ष के साथ ग्राम घरवाह से सैयदराजा जा रहे थे कि ट्रैक्टर से एक्सीडेट हो गया । सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक व सवार को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर भिजवाया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
जमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5