समाचारजमीन से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ता निकाला जा रहा है-दुर्गावती...

जमीन से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ता निकाला जा रहा है-दुर्गावती देवी

9453821310-मिर्जापुर ,मगरदा खुर्द थाना क्षेत्र विंध्याचल निवासिनी दुर्गावती देवी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से अपनी जमीन विपक्षियों के द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना देते हुए आग्रह किया है कि, उसके जमीन से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ता निकाला जा रहा है उसको तत्काल हटाया जाए ।दुर्गावती के मुताबिक इसी भूमि पर सिविल जज जुडिशरी के यहां वाद संख्या 868 बटा 18 वाद दाखिल है ।साथ ही साथ माननीय न्यायालय के द्वारा 9, 8, 18 को प्रार्थिनी के जमीन पर कब्जा करने से रोके जाने का आदेश भी पारित किया गया है ।दुर्गावती ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है उसके बावजूद न्यायालय के आदेश का अवहेलना करते हुए विपक्षियों ने जमीन को कब्जा कर लिया है जिसको मुक्त कराया जाना न्याय संगत होगा। बताया गया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आराजी संख्या 146 रकबा 0. 3110 पर वादिनी ने स्टे ले रखा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं