समाचारजमीर अहमद के बेहतर नंबर पाने से इलाके में हर्ष

जमीर अहमद के बेहतर नंबर पाने से इलाके में हर्ष

जनपद मिर्जापुर फोन ब्लॉक चिल्ह थाना क्षेत्र के निवासी कक्षा 10 का छात्र जमीर अहमद मिश्री लाल इंटर कॉलेज में अच्छे नंबरों से उपलब्धि हासिल करने के बाद जमीर अहमद के माता-पिता उनके भाई परिजन अत्यंत हर्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।


जमीर अहमद के भाई ने बताया कि जमीर पढ़ लिखकर भारती प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से देश की सेवा करना चाहता है ।
बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा कल परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही ऑनलाइन परिणाम जमीर ने देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।

जमीर के पिता आज भी मोहम्मद इलियास ड्राइवर है और अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं।
मलाधरपुर निवासी जमीर अहमद कक्षा 10 का छात्र है और परिणाम के बाद उसके उत्साह में पंख लग चुके हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -