समाचारजल जीवन मिशन में कार्यरत एजेसियो के द्वारा माह में प्रगति न...

जल जीवन मिशन में कार्यरत एजेसियो के द्वारा माह में प्रगति न आने पर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी


अगले माह प्रगति न आने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर होगी कार्यवाही

पेयजल एवं स्वच्छ मिशन ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के प्रगति की
जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा

मीरजापुर, 29 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर के ग्राम समूह पाइप पेयजल (जल जीवन मिशन) योजनाओ के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा 09 प्रोजेक्ट से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी द्वारा एक-एक कार्यदायी संस्था के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0 लि0 मेघा इंजीनियरिंग एजेंसी मल्टी अर्बन, रैंकी बाबा एजेंसी के द्वारा प्रगति की जुलाई माह में कोई प्रगति न आने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी कि अगले माह अपेक्षित प्रगति न आने पर सम्बंधित एजेंसी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये कडी कार्यवाई की जाएगी।
सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट समाप्ति की निर्धारित तिथि के अन्तर्गत ही कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाये के परियोजना प्रबन्धक द्वारा माइक्रो लेबर पर प्लानिंग की जाय तथा जोनवार ग्रामो में सम्पूर्ण कार्य यथा टंकी का कार्य पाइप लाइन बिछाने तथा प्रत्येक घरो में जल कनेक्शन जोड़ने का कार्य साथ-साथ पूर्ण किया जाय किसी भी दशा में ग्राम में किये जाने वाले कार्यो को अधूरा छोड़कर अन्य ग्राम में कार्य चालू न किया जाय। प्रत्येक ग्रामो में जलापूर्ति कार्य शुरू होने के उपरान्त ही अन्य ग्राम में कार्य प्रारम्भ करा जाय। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि घर-घर कनेक्शन देने में मैकेनिकों की संख्या में बढोत्तरी करते हुये तेजी लाया जाए ताकि शासन के मंशानुरूप जन समुदाय को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करया जा सके।
उन्होने कहा कि अगली समीक्षा बैठक के पूर्व सम्बन्धित ग्रामो का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाय। बैठक में प्राभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी कार्यदायी एजेंसियों से कहा कि वन विभाग एन0ओ0सी0 प्राप्त ककरने के लिये दिये आवेदनों में भारत सरकार द्वारा कुछ आपत्त्यिां प्रापत हुई हैं तत्काल निस्तारण करा दें ताकि एन0ओ0सी0 तत्काल निर्गत की जा सके। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभ्यिान्ता ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य सडकों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है जो दिये गये एन0ओ0सी0 में निहित नियमों का उल्लधंन है, जिलाधिकारी ऐसे एजेंसियों को नोटिश जारी का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि विद्युत विभाग से यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को कल तक उपलब्ध करा दिया जाए ताकि निस्तारण किया जा सके। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संदीप कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -