मण्डलायुक्त नें जान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक के सड़क का किया निरीक्षण
अपेक्षित प्रगति न दिखने पर जल निगम एवं गंगा प्रदूषण विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु शासन को भेजा पत्र
नवरात्र मेला की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर की जायेगी कठोरतम कार्यवाही
मीरजापुर, 01 अक्टूबर 2021- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगर में भ्रमण कर जान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक सड़क पर घर-घर नल योजना अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के कारण क्षतिग्रस्त सड़को एवं नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपेक्षित प्रगति न दिखने एवं लापरवाही बरतने पर जल निगम एवं गंगा प्रदूषण विभाग के खिलाफ मण्डलायुक्त ने कड़ी कार्यवाही करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया। मण्डलायुक्त ने नगर पालिका व जल निगम के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर में आने जाने के लिये यह मुख्य सड़क है नवरात्र मेला के दृष्टिगत दिन-रात्रि कार्य कर तत्काल सड़क का मरम्मत कराया जायें। जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला से सम्बन्धित सभी विभागो को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि सभी विभाग ससमय एवं पूर्ण प्रतिबद्धतता के साथ अपना कार्य करें लापरवाही बरतने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।