आज दिनांक : 21-04-19 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में गर्मी की छुट्टियों का वैवाहिक लगन की सीजन में यात्रियों का अधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए चोरी एवं जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने हेतु यात्रियों को जागरूक करने लिए एक अभियान चलाया गया जिसमें थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक परविंदर कुमार, उपनिरीक्षक अंजनी कुमार सिंह तथा आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार सागर मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश एवं अन्य कर्मचारी गण रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली, वेंडर आदि को लेकर बैनर, पोस्टर, प्री रिकॉर्डेड ऑडियो लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा यह बताया गया कि यात्रीगण किसी भी अपरिचित व्यक्ति से दोस्ती ना करें, अपरिचित व्यक्ति के द्वारा दिया गया कोई खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ स्वीकार ना करें, आपसे जल्दी घुलमिल लेने वाला व्यक्ति आपसे परिचय बढ़ाने वाला व्यक्ति जहर खुरान हो सकता है जो मौका पाकर आपकी जान को संकट में डाल कर आपका सामान ले जा सकता है। कोई भी जहर खुरान आपके साथ टिकट लेकर या आरक्षण कराकर वैधानिक यात्री के रूप में भी आपके साथ यात्रा कर सकता है वह मौका पाकर आप के जान माल को नुकसान पहुंचा सकता है। कहीं भी यह कोई खाने पीने का सामान लेना हो तो स्वयं ले तथा किसी वैध वेन्डर या स्टेशन के वैध वेन्डर से ही ले सतर्कता रखें तथा सुरक्षित यात्रा करें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व्यक्ति वस्तु की सूचना आरपीएफ जीआरपी रेल कर्मचारी को तत्काल दे इस कार्य हेतु निशुल्क डायल 100,अथवा 182 नंबर डायल करके पुलिस की सुविधा तत्काल ले ।
होम समाचार