समाचारजात पात की बात नहीं सिर्फ विकास की बात--ROHIT SHUKLA

जात पात की बात नहीं सिर्फ विकास की बात–ROHIT SHUKLA

मिर्ज़ापुर मझवा विधान सभा से लल्लू शुक्ला समाज वादी पार्टी से प्रत्यशी बनाये गए है सपा में पारिवारिक कलह के बाद भी उनका हौसला बुलंद दिख रहा है |समाजवादी पार्टी का गटबंधन कांग्रेस से होने के बाद उनके लिए छेत्र में वोट मांगने के लिए कांग्रेसी भी जी जान से जुट गए है |उप, सरकार द्वारा कराये गए विकास के कार्य व तमाम जनउपयोगी योजनाओ को लेकर लोगो तक अपनी बात रखने का प्रयास करते देखे जा रहे है |युवाओ का उनके साथ समिलित होना चर्चा का केंद्र बना हुआ है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं