मिर्ज़ापुर मझवा विधान सभा से लल्लू शुक्ला समाज वादी पार्टी से प्रत्यशी बनाये गए है सपा में पारिवारिक कलह के बाद भी उनका हौसला बुलंद दिख रहा है |समाजवादी पार्टी का गटबंधन कांग्रेस से होने के बाद उनके लिए छेत्र में वोट मांगने के लिए कांग्रेसी भी जी जान से जुट गए है |उप, सरकार द्वारा कराये गए विकास के कार्य व तमाम जनउपयोगी योजनाओ को लेकर लोगो तक अपनी बात रखने का प्रयास करते देखे जा रहे है |युवाओ का उनके साथ समिलित होना चर्चा का केंद्र बना हुआ है |
जात पात की बात नहीं सिर्फ विकास की बात–ROHIT SHUKLA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5