समाचारजानिए किस इलाके में ८० साल से ज्यादा उम्र के स्वस्थ लोग...

जानिए किस इलाके में ८० साल से ज्यादा उम्र के स्वस्थ लोग है-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर विंध्य क्षेत्र जहां आध्यात्मिक दृष्टिकोण से संपूर्ण ब्रह्मांड में विशेष महत्व रखता है उसी क्रम में यहां प्राकृतिक घटाओं के साथ-साथ अकूत खनिज व वन संपदा की भरमार भी है |दूर दराज से आये दर्शनार्थियों को जब पता चला कि विंध्याचल में अमरावती चौराहे से लेकर देवरहवा बाबा के बीच में स्थित स्थान पर चमत्कारी जल निकल रहा है तो उसको लेने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं |दरशल औषधि क्षेत्र यदि इस को कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि पहाड़ों के तलहटी में बसा अमरावती क्षेत्र मैं जब बोरिंग कराया गया उसके उपरांत लोगों ने नहाना शुरू किया तब शरीर पर धारण स्वर्ण आभूषण नहाने के पश्चात चमकने लगा तब लोगों को लगा कि यह चमत्कारी जल है कोई साधारण जल् नहीं है |इस बात की भनक दूर-दूर तक पहुंच गई और लोग चमत्कारी जल का चमत्कार देखने पहुंचने लगे जब महिलाओं ने इस जल में स्नान करना शुरू किया तो उनके द्वारा धारण किया हुआ चांदी का बिछिया पायल भी चम चम होने के बजाय काले होने लगे |विंध्याचल के अमरावती चौराहा से देवराहा बाबा की तरफ बढ़ने पर दाहिने हाथ पर स्थित पद्माकर मिश्रा के फार्म हाउस पर चमत्कारी जल निकलने का सिलसिला लगभग १० साल पहले शुरू हुआ था |उस वक्त जगह के प्रताप के बारे में पद्माकर मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोग आश्चर्य में तब पड़ गए जब इस जल से नहाने के पश्चात लोगों को यह चमत्कार समझ में आया|
पद्माकर मिश्रा ने बताया कि क्योंकि यह क्षेत्र ,ऋषि मुनियों का क्षेत्र रहा है और नदी झरने तालाब औषधि, वृक्ष ,रहस्यमई पहाड़ों की श्रृंखलाओं के बीच यह क्षेत्र है और पूर्णता प्रदूषण मुक्त क्षेत्र कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी यही कारण है कि यह जल् नहाने के लिए ही नहीं पीने से भी शरीर के अंदर स्फूर्ति महसूस हो रहा है,और यह जल निश्चय ही समस्त मानव जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है |पद्माकर मिश्रा ने बताया कि यदि स्वर्ण आभूषण कोई जल के संपर्क में लाया जाए तो वह चमक जा रहा है किंतु चांदी काला हो जा रहा है|असल में विंध्य छेत्र का ये इलाका प्राचीन काल से ही अमरावती के नाम से जाना जाता रहा है शायद अमरत्व का महत्व व इसका गुण इस इलाके में मौजूद हो सिर्फ खोजने की जरूरत हो | क्योकी आज भी लोग इस इलाके में स्वस्थ दीर्घ आयु जीवन बिता रहे है शायद यही कारण है की इस छेत्र को अमरावती कहा जाता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं