समाचारजिगना हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपियों को पुलिस ने...

जिगना हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार करके अपराधियों को दिया कड़ा संदेश

मीरजापुर,
*कल दिनांक 25.10.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हुई हत्या के वांछित मुख्य दोनों अभियुक्त प्रशांत मिश्रा और अभिमन्यु सिंह को 24 घंटे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 25.10.2023 की घटना का मुख्य वांछित जिसपर ₹25 हजार का इनाम था दौराने पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ जिसके दोनों पैरो में गोली लगी है और इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास था ।*
*नाम पता गिरफ्तार/घायल अभियुक्त —*
अभिमन्यु सिंह निवासी कोटहॉ गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0- 276/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण—*
1-एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर
2-02 अदद खोखा
3-02 अदद जिन्दा कारतूस
4-घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाची (बिना नंबर)।
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्त अभिमन्यु सिंह का आपराधिक इतिहास––*
1-मु0अ0सं0-71/2019, धारा-323, 325, 504 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
2-मु0अ0सं0-380/2017, धारा-110 GCRPC थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
3- मु0अ0सं0-75/2014, धारा-392, 411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
4- मु0अ0सं0-1051/2014, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
5- मु0अ0सं0-55/2015, धारा-3(1) यु0 पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर।
6- मु0अ0सं0-1090/2014, धारा-394, 552, 411 भादवि थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
7- मु0अ0सं0-1047/2014, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
8- मु0अ0सं0-50/2023, धारा-366 भादवि थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-शिवशंकर सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अखिलेश मिश्रा चौ0प्र0शास्त्रीब्रिज थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक धर्मनरायण भार्गव चौ0प्र0मण्डी थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं