समाचारजिम्मेदारों के लापरवाही से सुख गये हजारों पौधे*

जिम्मेदारों के लापरवाही से सुख गये हजारों पौधे*

मिर्जापुर*- ड्रमंडगंज वनरेंज के यूपी एमपी सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ी वनक्षेत्र में पिछले वर्ष अगस्त माह में मित्र वन योजना के तहत लगाए गए 8000 पौधों में 90 प्रतिशत पौधे धरातल से नदारद हैं। वन विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते मित्र वन योजना के तहत रोप गए पौधे सूख चुके हैं । मित्र वन योजना में भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के वनक्षेत्र में वन विभाग ने अगस्त 2024 में नीम,vकरंज, पीपल, बरगद, पाकड़ आदि के हजारों पौधे लगाए थे,लेकिन देख-रेख के अभाव में सूख गए । कागजों पर भले ही हरियाली छाई हो लेकिन वनक्षेत्र में हरियाली गायब होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और संरक्षण पर ध्यान नही दिया जाएगा तब तक पौधों का वृक्ष बनना मुश्किल है। देखरेख के अभाव अधिकतर पौधे सूख गए l शेष मवेशियों का निवाला बन गए है। शासन स्तर से पौधरोपण व उसके संरक्षण के लिए भारी भरकम बजट दिया जाता है, लेकिन जिम्मेदार पौधों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने से सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया जा रहा है। मित्र वन योजना के तहत भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में आठ हजार पौधों को लगाया गया था और 16000 बीज बुआन किया गया था। क्षेत्रीय लोगों ने वनविभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मित्र वन योजना के तहत लगाए गए पौधों की जांच किए जाने की मांग की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं