समाचारजिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें वरना योजना हो जाएगा निषप्रयोजन -लाला मिश्रा

जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें वरना योजना हो जाएगा निषप्रयोजन -लाला मिश्रा


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर जय जवान जय किसान जागरण मंच के नेता लाला मिश्रा ने किसानों की समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता कार्यक्रम के चलते किसान पानी से वंचित हैं। पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के स्थानीय स्तर पर भी कार्यों को इस तरीके से किया जा रहा है मानो जानबूझकर किसानों को जल से वंचित करने की परियोजना धड़ल्ले से चल रही हो। जिस उद्देश्य से मोहनपुर राजवाहा नहर का कार्य कराए जा रहे हैं उसकी पूर्ति ना होकर अनुपयोगी साबित होने वाला है। लाला मिश्रा ने प्रेस वार्ता करके बताया कि राइट लोअर खजूरी से निकली नहर मोहनपुर राजवाहा में अपने मकसद से भटकी नजर आ रही है । किसानों के नेता लाला मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से मोहनपुर राजवाहा का निर्माण कराया जा रहा है उस व्यवस्था से किसान पानी से वंचित रह जाएंगे। अविवेक पूर्ण तरीके से निर्माण कराए जा रहे कार्यों पर मिर्जापुर जनपद के बड़े अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से किए गए प्रेस वार्ता से शारदा मिश्रा उर्फ लाला मिश्रा को भारी उम्मीदें हैं । किसान नेता ने कहा कि मोहनपुर राजवाहा के बारे में कई बार पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल को सिंचाई विभाग के सक्षम और बड़े अधिकारियों से किए जाने के बावजूद भी किसानों की समस्या का निवारण नहीं हो रहा है ।लाला मिश्रा ने कहा कि यदि समय रहते इस पर सुधार नहीं किया गया तो वह सड़क पर बैठेंगे और गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखेंगे । लाला मिश्रा का आरोप है कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर यदि मोहनपुर राजवाहा नहर बनाया जाता तो इस तरीके की समस्या ना आती ।वर्तमान समय में जिस नक्शे पर जिस तौर तरीके से मोहनपुर राजवाहा नहर का निर्माण कराया जा रहा है उस हिसाब से जल आगे के नहर तक नहीं पहुंचेगा ।इस नवनिर्मित नहर के माध्यम से जल आगे तक तो पहुंचेगा ही नहीं बल्कि जल एक जगह इकट्ठा होगा ,जिसके चलते और भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं