मीरजापुर, 24 फरवरी, 2019 जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज आमघाट के देवरी गांव में प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये जमीन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधान को जमीन में गड्डे को भरने तथा समतल बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तेजी लायी जाये ताकि काय्र का शुभारमभ तत्काल कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के जमीन का किया निरीक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5