समाचारजिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का लिया जायजा-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का लिया जायजा-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA –

जनपद वासियों से स्वैच्छा से सहायोग के लिये आये आगे-जंगीरोड ब्रांच के खोला गया खाता

मीरजापुर, 04 अप्रैल,2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने लाकडाउन के स्थिति का जायजा लेने के लिये अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के साथ नगर में भ्रमण कर किया, इस दौरान पब्लिक एटड््रेस सिस्टम से एनांउस कर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की। उन्होंने सभी से कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे, साफ-सफाई व सेनेटाज व हाथ धोने पर विशेष ध्यान दें। अनावष्यक रूप से अपने घर के बाहर कदापि न निकलें। जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन का पूर्णतया पालन किया जाये, अनावष्यक रूप बाहर घूमने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी वासलीगंज, गिरधर चैराहा, बेलतर, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाडा, षास्त्री पुल, नटवां, जंगीरोड, मंडी समिति आदि स्थलों पर भ्रमण किया इस दौरान मंडी समिति में पुलिस चैकी इंचार्ज मंण्डी समिति से लाकडाउन के स्थिति के बार में जानकारी प्राप्त की तथा मंडी समिति में सब्जी उठान के समय भीउ न होने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये एवं कोरोना वायरस संक्रमित लोगों, श्रमिकों, किसानों, वृद्धो व जरूरतमंद लोगों के मदद के लिये जनपद के सभी स्वैच्छिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, अधिकारियों/कर्मचारियों, व्यापरियों सहित सभी अपील करते हुये कहा है इस महामारी के चुनौतियों से निपटने के लिये लोग आगे आयें। इसके लिये जिलाधिकारी ने जंगीरोड स्थित इंडियन बैंक(पूर्व का नाम इलाहाबाद बैंक) ’’ कोविड 19 आपदा राहत कोश मीरजापुर के नाम खाता खोलवाया है, उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस आपदा की घडी में स्वैच्छा से अपना सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो वे निम्न खाता संख्या में अपना सहयोग कर सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं