समाचारजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली किया...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली किया रवाना-MIRZAPUR

9453821310-मतदाता जागरूकता के लिये निकाली गयी ट्राई साइकिल रैली

जिलापिकारी व पुलिस अधीक्षक झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 75 प्रतिश्ज्ञत प्लस हो मतदान

मीरजापुर,,28 मार्च, 2019-लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकरी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज जनपद के दिव्यांग जनों की मतदातन प्रतिशत बढाने के लिये पथरहिया स्थित विकास भवन से दिव्यांग जनों के द्वारा ट््राई साइकिल व ई-रिक्शा की रैली निकाली गयी जो कलेक्ट््रेट सभागार में आकर समाप्त की गयी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक एवं प्रियंका निंरजन के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गयंां। रैली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन , जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, जिला प्रोेवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी पशु चिकित्सालय ए0के0सिंह, दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, ए0आर0टी0ओ अल्का शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, सहित सभी जनपदीय अधिकारी ईं-रिक्शा पर बैठकर विकास भवन तक कलेक्ट््रेट तक गयें। रैली में लगभग 50 ट््राई दिव्यांग जन बन्धुओ के द्वारा अपी ट्ा्रईसाइकिल व 75 ईं-रिक्शा शामिल हुआ।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढाने के उद्देश्य से से लोगों में मतदाल का महत्व एवं मतदान का अधिकार के प्रति जागरूकता अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅचे यही रैली का उद्देश्य हैं। उन्होंनेे जनपद भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार जनपद में जो दिव्यांग वोटर हैं उनका शत प्रतिशत मतदान पडे इसके लिये ट्ा्रई साइकिल रैली निकाली गयी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मतदान जनपद हो इसी लिये आज रैली में 75 ईं-रिक्शा शामिल किया गया है।ं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान का प्रतिशत बढाना हैं इसके लिये जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिससे बुजुर्ग मतदाओं, दिव्यांग मतदाता व महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाना हैं और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताना ही स्वीप के अन्तर्गत जागरूकजा लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों व जनपद महिला मतदाताओं से अपील करते हुये स्लोगन पढते हुये कि’’ सारा काम छोड देई, सबसे पहले वोट देइ’’ कहकर अपील की आगामी लोकसभा चुनाव के दिन अपने घरों से निकल कर बूथ पर जाने की अपील की। इस अवसर पर लोकप्रिय उद्धोषक आशीष श्रीवास्तव टोपी वाले ने रैली के दौरान स्लोगन पढते रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं