समाचारकिसके ऊपर है ३५ मुक़दमा है जानिए पूरा न्यूज़ -MIRZAPUR

किसके ऊपर है ३५ मुक़दमा है जानिए पूरा न्यूज़ -MIRZAPUR

मिर्जापुर पुलिस – *जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में एक और अभियुक्त गिरफ्तार*-
उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी नटवा थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा नटवा चेकिंग के दौरान दिनांक 16-01-17 को जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में अभियुक्त जटाशंकर यादव नि0 साकेतपुर कालोनी थाना को0 कटरा मिर्जापुर को नटवा से एक चोरी की अपाची बिना नं0 की गाड़ी व 01 किग्रा 100 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 45/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट ,46/17 धारा 41/411/414 भादवि,47/17 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।मिर्जापुर पुलिस – जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में अभियुक्त जटाशंकर यादव नि0 साकेतपुर कालोनी थाना को0 कटरा मिर्जापुर पर निकले 35 मुकदमे कटरा पुलिस को बड़ी सफलता ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं