आज दिनांक 12.06.2020 शुक्रवार को लॉकडाउन के पश्चात प्रथम जुमें की नमाज के दृष्टिगत आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया गया, शासन/ प्रशासन के निर्देशो के अनुसार जनपद के मस्जिदों में 05-05 व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नमाज अदा किया, जनपद के प्रमुख मस्जिदों में इमामबाडा, हथिया फाटक,मकरी खोह,टेढ़ी नीम,इमरती रोड़, रतनगंज, छोटा मीरजापुर,मुकेरी बाजार में नमाज अदा की गयी, इस प्रकार संपूर्ण जनपद में जुमे की नमाज शासन की गाइडलाइन के अनुसार सकुशल संपन्न हुईl
जुमे की नमाज के दृष्टिगत आला अधिकारियों ने किया भ्रमण, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5