समाचारज्ञान के बल पर दुनिया के सभी कठिन प्रतिस्पर्धा-राजेश सिंह

ज्ञान के बल पर दुनिया के सभी कठिन प्रतिस्पर्धा-राजेश सिंह

मिर्ज़ापुर लोहन्दी स्थित SN पब्लिक स्कूल एन्ड हॉस्टल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने JE एडवांस में चयनित छात्र गौरव कटारे एवं प्रधुम्न ओझा को सम्मानित किया ।समारोेह में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए राजेश सिंह ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं लक्ष्य के प्रति संघर्षरत रहने के कारण छात्रों को यह सफलता मिली है ।मिर्ज़ापुर जनपद का गौरव बढ़ाने में छात्रों के योगदान से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी ।उन्होंने कहा कि ज्ञान के बल पर दुनिया के सभी कठिन प्रतिस्पर्धा को जीता जा सकता है ।सफलता पाने के लिए छात्रों को सतत संघर्ष के साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन का भी विशेष आदर रखना होगा ।कर्यक्रम के दौरान KB के प्रोफेसर व अन्य अभिभावकों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सन्ध्या सिंह ने SN कोटा के छात्र छात्राओं ,शिक्षक एवम गणमान्य लोगों का स्वागत व अभिवादन किया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं