समाचारझाड़फूक के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित...

झाड़फूक के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार



*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.07.2022 को उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी बरौधा मय हमराह द्वारा वारंटी लाला पुत्र भागीरथी निवासी बसाही थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.07.2022 को उ0नि0 अजय विक्रम यादव मय हमराह द्वारा वारण्टी विनय कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी कमासिन थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना जिगना पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत झाड़फूक के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.07.2022 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध स्वयं के साथ षड़यंत्र के तहत झाड़फूक के दौरान दुष्कर्म करने व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-97/2022 धारा 376(2)च, 506, 120 बी भादवि बनाम रामराज पुत्र स्व0शिवशंकर यादव आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 14.07.2022 को थाना प्रभारी जिगना उ0नि0 विजय कुमार सरोज मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर फुलवरिया तिराहे के पास से वांछित अभियुक्त 1-रामराज पुत्र स्व0 शिवशंकर यादव, 2-शिवचन्द्र माझी पुत्र स्व0 शीतल माझी निवासीगण चडैचा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना चुनार पुलिस द्वारा 100 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ(हेरोइन) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 100 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ(हेरोइन) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 14.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय टीम क्षेत्र की देखभाल एवं चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर तड़खन्ना शंकर जी मंदिर के पास से 02 अभियुक्तों शुभम पुत्र जगत जायसवाल निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व बबलू सोनकर पुत्र राजाराम निवासी तड़खन्ना थाना चुनार जनपद मीरजापुर को क्रमशः 50-50 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ(हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-185/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना चुनार पुलिस द्वारा कार्य सरकार में बांधा उत्पन्न करने तथा एकराय होकर राजस्व टीम पर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार—*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.07.2022 को वादी राजन कुमार सिंह(लेखपाल) पुत्र ओंकार सिंह निवासी रामगढ़ कृयात थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित सूचना दी गई कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग चौड़ीकरण करने हेतु भौतिक कब्जा प्रदान करने के दौरान रामजी यादव पुत्र सरजू यादव सहित 05 नामजद व 03 अज्ञात लोगो द्वारा कार्य सरकार में बांधा उत्पन्न करने व एकराय होकर लाठी-डण्डे से राजस्व टीम पर जानलेवा हमला कर लेखपाल विजय कुमार सिंह पुत्र स्व0 जयश्री सिंह निवासी सहसपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर व सुरेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी तथा एनएचआई कार्यदायी संस्था डीबीएल कर्मचारी कुमार आशीर्वाद पुत्र अभय सिंह निवासी गंगेश्वरनाथ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गंभीर चोंटे आयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-183/2022 धारा 147,186,307,323,353,504,34 भादवि बनाम रामजी यादव आदि 05 नामजद व 03 अज्ञात लोगो के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्र’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 15.07.2022 को उ0नि जयशंकर राय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जमुई तिराहे के पास से नामजद अभियुक्त 1-रामजी यादव पुत्र स्व0 सरजू यादव, 2-अवनीश यादव पुत्र रामजी यादव, 3-राधेश्याम पुत्र सरजू, 4-रामप्रसाद पुत्र सरजू, 5-रामाश्रय यादव पुत्र सरजू यादव निवासीगण पिरल्लीपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चुनार – 04
थाना कछवा – 05
थाना मड़िहान – 02
थाना लालगंज-03
थाना हलिया – 01
थाना विन्ध्याचल – 01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं