समाचारझाड़ी में खीच कर ले गया और उसके वस्त्र उतारकर दुष्कर्म का...

झाड़ी में खीच कर ले गया और उसके वस्त्र उतारकर दुष्कर्म का प्रयास-विंध्याचल

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 19.07.2020 को सायं थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना विन्ध्यांचल पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.06.2020 को दोपहर उसकी पुत्री उम्र-13 वर्ष बगीचे में गयी थी बगीचे के वापस आते समय उसी के गांव निवासी एक व्यक्ति उम्र-50 वर्ष उसकी पुत्री को झाड़ी में खीच कर ले गया और उसके वस्त्र उतारकर दुष्कर्म का प्रयास किया शोर करने पर छोड़ कर भाग गया,इस सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0-101/2020 धारा 376,511 भा0द0वि0 व ¾ पोस्को एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है, पीडिता का मेडिकल व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है, घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी विन्ध्यांचल द्वारा किया गया है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं