समाचारझोले में रखकर ले जा रहे डेढ़ किलो गांजा के साथ पुलिस...

झोले में रखकर ले जा रहे डेढ़ किलो गांजा के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.04.2021 को उ0नि0 अशोक सिंह मय हमराह का0 दीपक मौर्या द्वारा वारण्टी कैरा निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 अशोक यादव मय हमराह का0 रामसिंह यादव व का0 सुधाकर यादव द्वारा वारण्टी उमाशंकर निवासी नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर को उसके घर से समय 10.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*2-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा 01.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01.500 किग्रा अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.04.2021 को उ0नि0 गंगासागर सिंह व उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव मय हमराह का0 जय प्रकाश यादव क्षेत्र की देखभाल एवं गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बह्द ग्राम गड़बड़ा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त रामधनी निवासी सिकटा थाना हलिया मीरजापुर को झोले में रखे 01.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-05
थाना चील्ह-02
थाना पड़री-02
थाना लालगंज-03
थाना हलिया-03
थाना चुनार-09

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं