VIRENDRA GUPTA – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मध्यान्ध्य भोजन के लिये बनायी गयी टास्कफोर्स समिति की बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि टीम के सभी सदस्य/अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी दिये गये चेकलिस्ट के अनुसार एम0डी0एम0 का निरीक्षण करें तथा अपनी आख्या समय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायें। समीक्षा के दोरान यह भी कहा कि प्रेरण पोर्टल पर निरीक्षण को तुरन्त अपलोड करें यदि किसी अधिकारी को प्रेरणा एप् के बारे में जानकारी अभी भी न हो तो वे आज ही सम्बंधित ए0बी0एस0ए0 से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही जायें। समीक्षा में जिला विदयालय निरीक्षण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी0सी0 एमडीएम व डी0सी0 एसएसए का निरीक्षण निरीक्षण मानके के अपलोड कम पाया गया, इस दौरान बताया गया कि कतिपय स्कूलों में नेट न मिलने के कारण अपलोड नहीं हो पा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम योगी समाधान योजना योजना के अन्तर्गत सहायक श्रमायुक्त से समन्वय स्थापित कर सभी रसोइयों का पंजीकरण करायें। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद यदि कोई अधिकारी व अध्यापक कार्य में लापरवाही बरत रहा है और वह 50 वर्ष से उपर है तो उसके बीआरएस के लिये प्रस्ताव दें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी एबीएसएस अपने से सम्बंधित प्रधानाचार्य का मोबाइन नम्बर अवष्य रखें। प्रेरणा पेार्टल पर टास्कफोर्स के पदाधिकारियों का नाम व मोबादल नम्बर भी फीड करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह जिला पूर्ति अधिकारी उमेष चन्द्र, बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ए0एन0मिश्र के अलावा सभी ए0बी0एस0ए0 उपस्थित रहे।
टास्कफोर्स टीम मानक के अनुसार करें एम0डी0एम0 का निरीक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5