समाचारडायरेक्टर अमन आहुजा ने सफल हुये छात्रों को उनकी स्वर्णिम सफलता पर...

डायरेक्टर अमन आहुजा ने सफल हुये छात्रों को उनकी स्वर्णिम सफलता पर हार्दिक शुभकामनायें दी



सी ० बी ० एस ० ई ० द्वारा घोषित कक्षा 12 वीं के परिणाम के तुरन्त बाद कक्षा 10 वीं के परिणाम भी घोषित हुए जिसमें सनबीम स्कूल , मीरजापुर के प्रथम सत्र कक्षा 12 के बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रर्दशन किया । जिसमें कुल 34 बच्चों में से 10 बच्चों ने परचम लहराते हुए निम्नलिखित क्रम में शानदार सफलता प्राप्त की , जो विद्यालय के लिए अत्यन्त गर्व की बात है । प्रथम स्थान आरूषी मिश्रा पी 0 सी 0 एम 0, 87 .2 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान अमन मालवीय कामर्स 81 .4 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान सौम्या सिंह कामर्स 79 प्रतिशत अंक चतुर्थ स्थान धर्म प्रकाश पी 0 सी 0 एम 0 78.6 प्रतिशत अंक पंचम स्थान देवेश पाण्डेय पी 0 सी 0 एम 0 78 प्रतिशत अंक • इसी क्रम में कक्षा 10 वीं के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया RASCIPLINE प्रथम स्थान ईशा सिंह 92.8 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान प्रियल सिंह 91 प्रतिशत अंक तृतीय स्थान हर्षिता द्विवेदी 89.8 प्रतिशत अंक चतुर्थ स्थान अनुराग दूबे 896 प्रतिशत अंक विद्यालय की इस गौरवशाली उपलब्धि पर डायरेक्टर अमन आहुजा ने सफल हुये छात्रों को उनकी स्वर्णिम सफलता पर हार्दिक शुभकामनायें दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बुके और मीठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं