स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। आज उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मिर्जापुर के तत्वावधान से 7 नवंबर 2022 को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के स्काउट /गाइड, कब/ बुलबुल ने स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह व प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव मैम , बनर्जी मैम ,दरक्षा मैंम व को ऑर्डिनेटर धीमन मैम, मित्तल मैम ,जसविंदर मैम निहारिका मैम व सभी सम्मानित विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं को स्कार्फ, स्टीकर व चंदन आदि लगाकर उनका स्वागत व स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दिया।
कार्यक्रम के इसी कड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा हाइक लीडर सुरेश सर के निर्देशन में हाईक को हरी झंडी दिखाकर अष्टभुजा पर्वत के लिए रवाना किया गया।
इसी कड़ी में जिला स्तर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में नगर के सुंदर मुंदर बालिका इंटर कॉलेज में स्काउट टीम ने जाकर सम्मानित जिले के पदाधिकारीगण श्री शंभू नाथ सिंह ,कुलदीप शुक्ला, रविंदर कौर सोखी मैम, मनोज नीलम सर व कनक पाठक मैम व सभी सम्मानित शिक्षाविदों को स्कार्फ, स्टिकर व चंदन लगाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दिए ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संजय कुमार ने किया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के स्काउट /गाइड, कब/ बुलबुल ने स्थापना दिवस मनाया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5