समाचारडॉक्टर को जींस पैंट में देख नाराज हुए जिलाधिकारी ,मिर्जापुर

डॉक्टर को जींस पैंट में देख नाराज हुए जिलाधिकारी ,मिर्जापुर

छानबे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरुवार को सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंच कर गहनता से निरीक्षण किया ।निरिक्षण के दौरान मौजूद डा0 रत्नाकर मिश्रा को टी शर्ट व जिन्स पैंट पहने देख जिलाधिकारी ने नाराजगी ब्यक्त करते हुये कहा डाक्टर का क्या यही ड्रेस है ।और डाक्टर अनुपस्तित मिले जिसमे प्रभारी चिकित्साप्रभारी डा0 मुकेश कुमार के बारे मे पुछा गया तो उनका ई एल अवकाश पर जाना बताया गया तथा डाक्टर शशिकांत डॉक्टर संजीव शुकला अबरार अहमद तीन डाक्टर उपस्थित रहे संविदा पर तैनात डाक्टर का
उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर था पर मोमेन्ट रजिस्टर पर अकिंत नही था कि कहा पर गये है ।सम्बिदा पर तैनात डाक्टर अनुपस्तित पाये गये । दवा का स्टाक रुम चेक किया तो स्टाक रुम का पंखा बन्द मिलने पर फर्माशिष्ट भाईलाल से पूछताछ की तो जबाब नही दे सके तो जिलाधिकारी ने बताया की स्टाक रूम का पंखा इस लिए बन्द रहता है की कोई अधिकारी ज्यादा देर तक ना रुक सके। फ्रिजर का टेम्प्रेचर ज्यादा था टम्प्रेचर ज्यादा होने पर दवा खराब हो सकती है । डिलेवरी के लिए आई महिला निधी पत्नी अंकित निवासी कुकरौठी को बरामदे मे बेड लगा कर रखने पर एतराज जताया आशाओं से मानदेय मिलने के बारे पूछा गया तो बताया गया मिलता है ।वहा पर उपस्थित बाबू सर्रोई निवासी नवनीत तिवारी ने निर्माणाधिन सामुदायिक केन्द्र देखने को कहा जिलाधिकारी देखने के बाद बताया जिले मे चार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एक अस्पताल का कार्य रूका है जिसमे ए भी सामिल है इसमे जल्द कार्य चालू हो जाये गा । मौजूद मरीजो से पूछा गया कि दवा बाहर से तो नही लिखा जाताहै तो चतुरिया निवासी छोटेलाल ने बताया की हम अपने दो बच्चे का इलाज कराने लाए है जो एक दवा बाहर से लेने को कहा गया है जिलाधिकारी ने बाहर से दवा लेने के बारे मे पूछा तो डा0 रत्नाकर मिश्र ने बताया की यह दवा आती ही नही इसलिए बाहर से लेने के लिए कहा गया है।बहरहाल अस्पताल मे अब्यवस्था पर डी एम नाखुश थे और सभी को ठीक हो जाने की चेतावनी दी ।रिपोर्टिंग,-मंगला

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं