मड़िहान(मिर्जापुर)
अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी होते ही अस्पताल पर परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के पटेवर(नकटी)गांव निवासी पप्पू का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद सो गया।पप्पू का पुत्र करन12वर्ष गुरुवार की सुबह पेटदर्द की शिकायत करने लगा।इलाज के लिए परिजन उसे एक प्राइवेट चिकित्सालय ले गए।बताते हैं कि पेटदर्द का इलाज के दौरान हालत और बिगड़ने लगी।बेहोशी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।मड़िहान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार ने बताया कि पवाजिनिंग के कारण मौत हुयी है।आशंका है कि सोते समय किसी जहरीले जंतु के काटने से जहर शरीर के अन्दर तक ग्रसित कर लिया।
डॉक्टर ने बताया कि जहर के कारण मौत हुयी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5