हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही जंगल मे शिवमंदिर मे युवक की लाश मिली।स्थानीय चरवाहों द्वारा मतवार चौकी क्षेत्र के बगदरा बेतरइया शिव मंदिर पर लाश की सूचना पर हलिया थाना प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, रामजी यादव चौकी प्रभारी मतवार के साथ घटना स्थल पर पहुचे ।लाश की शिनाख्त नहीं होने पर जिला से फोरेंसिक टीम बुलाकर परीक्षण कराया फिर भी शिनाख्त नहीं हो पायी।यम पी गढवा थाने के द्वारा भी शिनाख्त नहीं हो पायी ।काफी प्रयास के उपरान्त रामदीन पाल 17 वर्ष पुत्र नन्हकू पाल निवासी मनिगढा के रूप मे शव की पहचान की गई।SO प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक 21 मार्च को रिस्तेदारी नौडिहवा गया था।रिस्तेदारी से मंदिर जाने के लिए 22 मार्च को निकला था ।शव के मुह को जलाने से शिनाख्त होने मे कठिनाई हो रही थी ।शव को कब्जे में लेकर पी यम के लिए भेज दिया गया । समाचार लिखे जाने तक और परिजनों के आने की सूचना थी ।
ड्रमण्डगंज युवक की मिली लाश हत्या की आशंका-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5