ढाई तोला वजन की जंजीर प्राप्त करने में सफलता पाई-MIRZAPUR

27

नवरात्र मेला के दौरान चप्पे चप्पे पर लगे सीसीटीवी और भारी भरकम पुलिस फोर्स , खुफिया पुलिस की निगरानी के बीच वाराणसी से चलकर आये एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की सोने की जंजीर झाँकी दर्शन के समय सुबह लगभग साढ़े दस बजे कही गिर गया या किसी चेन स्नेचर ने उड़ा दिया । हालाँकि जिनके साथ यह वारदात हुई उन्होंने किसी प्रकार की कोई तहरीर अथवा शिकायत पुलिस से नही की , पर इस नवरात्र में चोरी , पाकेटमारी इत्यादि घटना को अंजाम देना काफी दुरूह कार्य है । पर नवरात्र के आठवें दिन कड़ी मेहनत और एकाग्रता के बलपर स्नेचर ने प्रसाद स्वरूप लगभग ढाई तोला वजन की जंजीर प्राप्त करने में सफलता पाई ।