मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरी निवासी इस परिवार के ऊपर पहाड़ टूटने जैसा कहर उस वक्त बरपा जब इसके बेटे को किन्नरों के हाथ बेच दिए जाने की जानकारी घरवालों को हुई ।किन्नर प्रिंस सोनकर की मा और उसकी बहन का मानो सारी दुनिया उजड़ गई। किन्नर प्रिंस की माता और उसकी बहन का आरोप है कि उसके विपक्षियों के द्वारा उसके बेटे को किन्नरों के झुंड को बेचकर उसे किन्नर बना दिया गया। प्रिंस की माता ने रोते हुए बताया कि साल भर पहले तक उसका बेटा दर्जी का काम करता था ।मोहल्ले भर के कपड़े को सील कर अपना जीवन यापन करता था ,और कृष्ण लीला की टीम में शामिल होकर कृष्ण रास लीला भी करता था ।उसकी सुंदरता और उसकी कला पर क्षेत्र के लोग मरते थे ।प्रिंस की बहन ने भी विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने भाइयों में सबसे बड़ी बहन के रूप में है उसने अपने भाई को बहुत नजदीक से देखा है ,पाला है बड़ा किया है लेकिन उसको दुश्मनों ने अपहरण कर किन्नर बना दिया ।ऐसे लोगों को सजा दिलाए जाने की विनती करते हुए दर-दर ठोकर खाने के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन पर भी सुनवाई ना किए जाने का भी आरोप लगाया है ।हालांकि इस मामले में किसी व्यक्ति को दवा इंजेक्शन या अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट देकर किन्नर बनाए जाने की व्यवस्था को मिर्जापुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खारिज किया है।
तन के खेल में बदल गया बदन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5