आज दिनांक 12.08.2021 को समय करीब 09.40 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिलठी निवासी गजानंद पुत्र स्व0 गामा उम्र करीब-55 वर्ष की डूबने की सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजानंद उपरोक्त किसी कार्य से ग्राम प्रधान से मिलने गए थे ।
तिलठी निवासी गजानंद पुत्र स्व0 गामा उम्र करीब-55 वर्ष की डूबने की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5