समाचारतीस दर्शनार्थियों से भरी गाड़ी पलटी दो की मौत कुछ गंभीर

तीस दर्शनार्थियों से भरी गाड़ी पलटी दो की मौत कुछ गंभीर

आज दिनांकः21.10.2023 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत विजयपुर रोड कुसहरा जंगल के पास पिकअप सवार श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे , जिन्हे चोटे आयी है । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु हास्पिटल भिजवाया गया । घायल 02 लोगो की मृत्यु हो गयी है, 05 लोगो को बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है, 13 लोगो को हल्की चोटे आयी है जिन्हे प्राथमिक उपचारोपरान्त घर छोड़ दिया गया है जबकि अन्य का इलाज मण्डलीय चिकित्सालय में प्रचलित है जिनकी स्थिति सामान्य है । जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया गया —
*घायल/मृत/रेफर लोगो का विवरण —*
1.भोला पुत्र स्व0चन्देल उम्र करीब-29 वर्ष (मृत)
2.रिंकी पुत्री राकेश उम्र करीब-10 वर्ष
3.श्यामकली पत्नी राकेश उम्र करीब-40 वर्ष (बीएचयू रेफर)
4.जय देवी पत्नी भागीरथी उम्र करीब-30 वर्ष
5.कनोई पत्नी स्व0दुलारे उम्र करीब-45 वर्ष (मृत)
6.रूपा पुत्री बसन्तलाल उम्र करीब-17 वर्ष (बीएचयू रेफर)
7.अनारकली पत्नी रामपति उम्र करीब-55 वर्ष
8.किशन पुत्र भागीरथी उम्र करीब-08 वर्ष (बीएचयू रेफर)
9.साजन पुत्र अशोक उम्र करीब-12 वर्ष
10.सोम पुत्र राकेश उम्र करीब-09 वर्ष (बीएचयू रेफर)
11.गुड्डी पत्नी दिनेश उम्र करीब-60 वर्ष (बीएचयू रेफर)
12.महाराजी पत्नी राकेश उम्र करीब-45 वर्ष
13.नन्दनी पुत्री शेषरानी उम्र करीब-12 वर्ष
14.आकाश पुत्र अज्ञात उम्र करीब-28 वर्ष
15.कागज पुत्री शेषरानी उम्र करीब-05 वर्ष ।
16.भागीरथी पत्नी रामदुलार उम्र करीब-30 वर्ष
17.पिंकी पुत्री राकेश उम्र करीब-07 वर्ष

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं