VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.10.2020 को थाना कछवां क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी की दिनांक 07.10.2020 को उसकी नाबालिग पुत्री के साथ नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी की गयी, इस सूचना पर थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त ताज मुहम्मद पुत्र मुनौवर निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर को व0उ0नि0 रमाकान्त यादव मयहमराह का0 शिवकरन पाल द्वारा ग्राम जमुआ चौराहा के पास से आज दिनांक 09.10.2020 को समय लगभग 08.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5