*1-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा एकराय होकर युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 05.07.2022 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विजयपुर निवासी भोलानाथ पण्डा द्वारा थाना स्थानीय पर बलदाऊ सिंह सहित 12 नामजद व 8-10 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध एकराय होकर लाठी, डण्डा, ईंट इत्यादि से माता दुलारों मंदिर डेरवां के पैतृक पुजारी(वादी) पर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 05.07.2022 को उ0नि0 रविकांत मिश्रा मय हमराह का0 अशोक यादव द्वारा वांछित अभियुक्त बलदाऊ सिंह निवासी ढेबरा विंध्याचल मीरजापुर को ब्रम्ह स्थान भटेवरा विजयपुर सम्पर्क मार्ग से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-06
थाना कछवां-04
थाना पड़री-01
थाना चुनार-01
थाना जिगना-04
थाना मड़िहान-02