. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1096 थाना को0देहात अन्तर्र्गत दिनांक 22.03.2018 को समय 10:30 बजे पीआरवी अपने प्वाइंट पर जा रही थी कि रास्ते में देखा कि बरकछा बाजार में एक आटो नंम्बर यू0पी0 63, 2960 रोड के किनारे पेड़ में टकरा गयी थी। पास जाकर देखा गया तो आटो चालक फरार था, आटो में लगभग 8 से 10 लोग सवार थे जिनको चोटें आयी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता से एम्बुलेंस बुलवाकर एम्बुलेंस व पीआरवी में घायलो को लादकर इलाज हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर लाया गया। दौराने उपचार पूछ-ताछ से पता चला कि घायल अभय शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी-अन्तसुर्इ थाना-बाधराज जनपद-प्रतापगढ, हिरालाल पुत्र टिघुरी निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर व जीतनरायण पुत्र स्व0 गिरी निवासी बासुदेवपुर थाना औरार्इ जनपद भदोही व तीनो लोगो के घर के कुछ लोग जो हरसुब्रम्ह बिहार से दर्शन कर के आ रहे थे कि आटो अचानक पेड़ से टकरा गयी। इसके बाद चालक वहा से फरार हो गया और हमलोग उसी में फसे रह गये। घायलो के घर वालो को सूचना देते हुए आटो को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
दर्शनार्थियों की गाड़ी पेड़ से टकरा गयी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5