बिहार से जितेंद्र का सपरिवार उप के मिर्ज़ापुर जिले में विंध्याचल दर्शन करने निकले थे इस आशय से की माता रानी की कृपा हो जाय और संकट बाधा टल जाये लेकिन उनको क्या पता था की रस्ते में उनके ऊपर हमला हो जायेगा |जी हाँ विंध्याचल दर्शन करके जैसे ही त्रिकोण के उद्देश्य से कालीखोह की तरफ जीतेन्द्र अपने बोलेरो गाड़ी से घूमा वही पर घात लगाए लोग गाड़ी सुनसान इलाके में रोकने को बोलै जब गाड़ी नहीं रूकी तो बाइक से दौड़ा कर गाड़ी पर हमला किया गया उसके बाद ड्राइवर को बुरी तरीके से पीटा गया |कहा जाता है की वहा यात्रीयो के साथ ऐसा कई बार हो चूका है |इस घटना के पीछे लूट का उद्देश्य तो नहीं था मगर लोगो ने बताया की वहां स्टैंड वसूलने के चकार में दर्शन करने आये युवक की जबरदस्त पिटाई हुई है जिसमे उसका पूरा कपड़ा खून से लाल हो चूका था |घटना के बाद बाक़ी के अन्य सदस्य बुरी तरीके से घबड़ा गए है जिसमे महिलाये, लड़किया व अधेड़ भी शामिल है |
दर्शनार्थी ड्राइवर को बुरी तरीके से पीटा गया-विंध्याचल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5