
*1-थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 आरोपी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.02.2022 को वादी श्री रमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 शारदा प्रसाद सिंह निवासी अतरौलीकलां पोस्ट भुडकुड़ा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादी की) पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक को0चुनार गोपाल जी गुप्ता मय हमराह हे0कां0 मिथिलेश सिंह व कां0 गौरव सिंह द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्तों 1. नरेन्द्र सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह, 2. शैलेन्द्र सिंह पुत्र राधेश्याम, 3. राधेश्याम सिंह पुत्र कल्लू राम निवासीगण भौरही थाना थाना चुनार जनपद मीरजापुर को बस स्टैण्ड चुनार मीरजापुर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना कछवा पुलिस द्वारा चोरी की 08 अदद साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवा पुलिस द्वारा चोरी की 08 अदद साइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.02.2022 को उ0नि0 लव सिंह मय हमराह हे0का0 कमलेश सिंह, हे0का0 धीरज यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान अभियुक्त 1- मनीष विन्द पुत्र सूरजवली विन्द उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गोधना थाना कछवा जनपद मीरजापुर के कब्जे से कुल 04 अदद् साइकिल तथा 2- असफाक अंसारी पुत्र जाकिर हुसैन निवासी जलालपुर थाना कछवा जिला मीरजापुर उम्र करीब 18 वर्ष कब्जे से कुल 04 अदद् साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कछवा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना चील्ह-01
थाना पड़री-03
थाना जमालपुर-01
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान-02