समाचारदिवंगत प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के आश्रितों को अधिकारियों/कर्मचारियों की तरफ...

दिवंगत प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के आश्रितों को अधिकारियों/कर्मचारियों की तरफ से भेजी गई सहायता राशि

प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी को अधिकारियों/कर्मचारियों की तरफ से भेजी गई सहायता राशि
जिलाधिकारी द्वारा सौपा गया कोआर्डिनेटर स्वच्ठता को सौपी गई धनराशि

मीरजापुर, 18 नवम्बर, 2023- प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के आकस्मिक निधन के पश्चाम अधिकारी/कर्मचारी संघ के द्वारा सहायता राशि इकट्ठा कर उनके परिजन को उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त राशि का जिला पंचायत कार्यालय में जिला कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव को सौपते हुये उनके निजी आवास पर जाकर उनके परिजन को देने का निर्देश दिया। कोआडिनेटर स्वच्छता विनोद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि इकट्ठा धनराशि में एक लाख ग्यारह हजार राजस्व विभाग, 87 हजार सभी ग्राम सचिव के द्वारा, 87 हजार विकास भवन के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों तथा 14500 की धनराशि ग्राम एडीओ संध के द्वारा सहायता राशि के रूप में कुल दो लाख 99 हजार 500 रूपये की धनराशि को लेकर कल उनके निवास जाकर परिजन को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -