वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*दिक्षितपुर गांव में 17 लोगों का किया गया थर्मल स्कैनिंग*
कैलहट(मिर्जापुर)दो दिन पहले चुनार थाना क्षेत्र के दिक्षितपुर गांव में एक एक पाजीटिव मिलने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया था।यह कोरोना संक्रमित तबलीगी जमात से था।
गाँव के उन सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया जो संक्रमित के सम्पर्क में आए थे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 कर्मचारियों के 6 टीम के साथ घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग की गई। जमाती के परिवार के सम्पर्क में आये हुए उन 17 लोगों का सैम्पल लिया गया जिनको खाँसी,जुकाम, बुखार की शिकायत थी।सैम्पल को बी.एच.यू. जाँच के लिये भेजा गया।